नई दिल्ली, अगस्त 2 -- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इन दिनों छाई हुई है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं जिन्होंने इसके जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया बल्कि सेलेब्स ने भी खूब तारीफ की है फिल्म की। अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की। अब मोहित ने अक्षय के पब्लिकली तारीफ करने पर अपनी बात रखी है।क्या बोले मोहित हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मोहित ने कहा, 'वह मुझे तबसे जानते हैं जब मैं बच्चा था और आवारा पागल दीवाना फिल्म में विक्रम भट्ट को असिस्ट करता था। हमने साथ में काम करने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बन पाई।' उन्होंने आगे बताया कि अक्षय ने तब भी उन्हें सपोर्ट किया था जब श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर की आशिकी 2 आई थी और जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा की फिल्म एक...