नई दिल्ली, फरवरी 27 -- बॉलीवुड अक्षय कुमार का हाल ही में गाना चलो महाकाल रिलीज हुआ है। इस गाने को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। गाने के वीडियो में अक्षय कुमार की शिव भक्ति देखने को मिल रही है। गाने के बोल तो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, लेकिन वीडियो के कुछ सीन्स को लेकर कुछ पुजारियों ने आपत्ति जताई थी। अब अक्षय कुमार ने इस आपत्ति पर जवाब दिया है। उन्होंने कन्नप्पा फिल्म के टीजर लॉन्च पर इस विवाद को लेकर जवाब दिया है।विवाद पर क्या बोले अक्षय कुमार? चलो महाकाल गाने में अक्षय कुमार शिवलिंग को गले लगाते नजर आते हैं। इसी सीन को लेकर पुजारी संघ ने आपत्ति जताई थी। अब अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "आप बताइए कि हमें बचपन से बताया सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं। और अगर आप उनको प्यार से गले लगाते हैं, तो उसमें कोई बुराई है? ...