प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। संगम किनारे अक्षयवट को कॉरिडोर में तब्दील कर दिया गया, लेकिन अब इसके रखरखाव में संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सेना के परिसर में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) ने प्राचीन तीर्थ स्थल को कॉरिडोर बना दिया। लेकिन इस कॉरिडोर के रखरखाव के लिए पीएससीएल और सेना के पास बजट नहीं है। भविष्य में कॉरिडोर के रखरखाव को लेकर पीएससीएल और सैन्य अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कॉरिडोर के रखरखाव के लिए इसमें जाने वाले श्रद्धालुओं पर टिकट लगाने का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन सेना के अफसर ने धार्मिक स्थल पर टिकट लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। सैन्य अफसर ने कहा कि किसी भी स्थिति में टिकट नहीं लगा सकते। पीएससीएल प्रबंधन अब कॉरिडोर के रखरखाव का मुद्दा बोर्ड की बैठक में रखेगा। पीएससीएल के एक अधिकारी ने बताया ...