कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान में फ्रेशर पार्टी आगमन का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ इशिता टेक्सटाइल के एमडी विजय वर्मा, प्रो. गोपाल दीक्षित, निदेशक डॉ. जी नलनकिल्ली व डीन प्रो. मुकेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में अक्षत शुक्ला को मिस्टर फ्रेशर और सौम्या राय को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सौम्या, आयुषी, शिवानी, अक्षत, आयुष ने गणेश वंदना के साथ किया। प्रथम वर्ष के अक्षत, आयुष ने गुलाबी आंखें, शिवानी ने ये रातें, ये मौसम, पूर्णिमा ने जगराफियां पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। दिगंबर, पीयूष, हिमांशु, हर्ष व अमित ने छावा व बिरसा मुंडा पर नाटक प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया। सौम्या, श्रेया, आयुषी, मीनाक्षा ने डांस का भूत व घूंघट गाने पर ग्रुप डांस कर माहौल संगीतमय बना दिया। शांभवी ने तेरी ...