प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़। मिशन शक्ति फेज-05 के तहत विभिन्न विभागों की ओर से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जीजीआईसी की अक्शा बानो को एक दिन का उपायुक्त श्रम रोजगार बनाया गया। अक्शा ने कुर्सी पर बैठने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों का परिचय लिया और सरकारी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्रम रोजगार संतोष कुमार सिंह ने मनरेगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। एक दिन की उपायुक्त श्रम रोजगार बनी अक्शा ने बीडीओ बिहार और कुंडा से फोन पर बात कर सरकारी कार्यों की प्रगति पूछी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...