प्रयागराज, नवम्बर 16 -- शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। क्षेत्रीय पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर 2025 में राजकीय उद्यान, चंद्रशेखर आजाद पार्क में कुल 1,42,522 पर्यटक पहुंचे। इनमें 1,42,500 भारतीय और 22 विदेशी पर्यटक शामिल रहे। यानि एक माह में केवल दो ही विदेशी पर्यटक बढ़े। क्योंकि सितंबर में 1,42,000 भारतीय और 20 विदेशी, यानि कुल 1,42,020 पर्यटक आए थे। इसके मुकाबले अक्तूबर में 502 पर्यटकों की बढ़ोतरी रही। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के ऐतिहासिक और स्मारक स्थलों पर लोगों की बढ़ती आवाजाही स्थानीय पर्यटन को नई गति दे रही है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले महीनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है, जिससे शहर के पर्यटन कारोबार को सीधा लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन...