नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार की दौड़ में शामिल किया गया है। मंधाना ने अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत उन्हें यह नामांकन मिला है। अक्टूबर के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार की दौड़ में नोमान अली, सेनुरन मुथुसामी और राशिद खान शामिल हैं, जबकि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की स्टार खिलाड़ी ऐश गार्डनर, स्मृति मंधाना और लॉरा वुलफार्ट ने महिला वर्ग में जगह बनाई है। भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना और दक्षिण अफ्रीका की वुलफार्ट आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के बड़े मैचों में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद इस प्रतिष्ठित महिला मासिक पुरस्कार की दौड़ में हैं। दोनों श्रेणियों के लिए तीन नामांकितों को प्र...