मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अक्टूबर की गर्मी से लोगों को चर्म रोग हो रहे हैं। एसकेएमसीएच के स्किन ओपीडी में हर दिन औसतन 200 मरीज चर्म रेाग के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। एसकेएमसीएच के चर्म रोग विभाग के अमित किशोर नारायण ने बताया कि अभी स्कैबीज और शरीर पर लाल दाने के मामले बहुत आ रहे हैं। गर्मी की वजह से लोगों को यह परेशानी हो रही है। सफाई नहीं रखने से भी लोग अभी चर्म रोग के शिकार हो रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुजा भारती ने बताया कि इस मौसम में भी गर्मी के करण चर्म रोग के मरीज बढ़ गये हैं। एसकेएमसीएच में बोचहां से दिखाने आईं सुनीता देवी ने बताया कि उनके शरीर पर लाल लाल दाने हो गये हैं। डॉ. अमित ने बताया कि स्कैबीज में रात में शरीर में बहुत खुजली होती है और यह एक से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है। इससे बचाव के...