सासाराम, मई 18 -- डेहरी, एक संवाददाता। बघैला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह में सामूहिक दुष्कर्म का असफल प्रयास किया गया। ऐन मौके पर युवती द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवती की इज्जत बची। घटना में शामिल उसकी सहेली समेत अन्य दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जल भेज दी है। दर्ज प्राथमिकी में बघैला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने कही है कि वह अपने घर से राजपुर के लिए निकली थी। रास्ते में पूर्व की जान पहचान की बघैला थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी संतोष सेठ की पुत्री सिंधु सोनी मिल गई। हम दोनों राजपुर से बस पर बैठकर डेहरी जा रहे थे। अचानक सिंधु डेहरी जाने के बदले अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह मोड़ के पास सड़क पर उतर गई। मुझे भी उत...