बिजनौर, जुलाई 4 -- नजीबाबाद जोगीरमपुरी में अलम का जुलूस सोग और अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस से पहले मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना इक़रार हैदर ज़ैदी ने खिताब किया। जोगीरम्पुरी में सात मोहर्ररम का जुलूस बरामद किया गया। जुलूस से पहले मजलिस की मरसिया खानी जावेद हुसैन, तनवीर अब्बास, क़ुदरत हुसैन, जमाल अहमद ने की। मजलिस को ख़िताब करते हुये मौलाना इक़रार हैदर ज़ैदी ने कहा कि इस्लाम अमन, शान्ति औऱ भाईचारे का पैगाम देता है, इमाम हुसैन नो लाख के लश्कर के मुक़ाबले पर अपने 72 साथियो को लेकर करबला के मैदान मैं आ गए और तीन दिन के भूखे प्यासे दस मोहर्रम को यज़ीद ने शिमरे मलून से शहीद करा दिया, इमाम हुसैन ने यज़ीदी फौज से कहा कि हक़ कभी ज़ालिम की पैरवी नहीं कर सकता। इमाम ने फरमाया कि कभी भी ज़ालिम से नहीं दरो चाहे आप अकेले ही क्यों ना रह जाओ हक़ बात करो। ज...