सोनभद्र, जून 6 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की स्नातक की छात्रा के साथ उसके कथिक प्रेमी ने ऐसा प्रेम का नाटक किया कि अब खुद छात्रा अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। प्रेमी ने अकेले में मांग भर कर शादी करने का वादा किया। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। म्योरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के एक गांव का सजातीय युवक से बातचीत फिर प्रेम हुआ। एक दिन जब मेरे भाई और भाभी घर पर नहीं थे तो युवक मेरे घर आया और बोला कि ये नींद की दवा है। अपने माता पिता को खिला देना और रात में बाहर आ जाना। छात्रा ने प्रेमी के कहे अनुसार दवा खिला दी और जब मां बाप गहरी नींद में सो गए तो वह प्रेमी के साथ बाहर निकल ली। प्रेमी ने जबरन मांग में सिंदूर भरा और बोला कि मैं कमाने जा रहा हूं...