हरिद्वार, नवम्बर 5 -- श्यामपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर थाना श्यामपुर पुलिस हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थी। बुधवार को ड्यूटी पर मौजूद एसआई रणजीत सिंह चौहान व उनके साथी गश्त के दौरान केएफसी के पास एक मानसिक रूप से कमजोर नेपाली युवक को अकेला भटकता देख रुके। पूछताछ में युवक अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पाया, केवल इतना बताया कि वह अपने साथियों के साथ नेपाल से हरिद्वार घूमने आया था और भोजन के दौरान साथी उसे वहीं छोड़कर आगे चले गए। पुलिस ने आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करते हुए उसके साथियों का पता लगाया, वाहन की व्यवस्था कर चालक को गंतव्य की जानकारी व निर्देश दिए और युवक को सुरक्षित रूप से उनके पास पहुंचने के लिए रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...