बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के गांव छिबाव निवासी अरविंद के मुताबिक, शाम करीब चार बजे दरवाजे के पास तालाब किनारे अकेला बैठा था। गांव निवासी झगडुआ अपने बेटे बऊवा व भोदू के साथ आया। अकेला पाकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। गुहार लगाने पर बीचबचाव के लिए मां कुसुमकली, बहन रजनी व भाई करन आया। तो उनसे भी मारपीट की। पीड़ित युवक ने आरोपित तीनों बाप बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...