आगरा, अप्रैल 14 -- एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एनएमओ इकाई ने हार्मोनिया-बात करें महसूस करें, सत्र के जरिए तनाव प्रबंधन पर चर्चा की। इसमें मुख्य वक्ता अमोघ लीला प्रभु ने कहा कि अकेलेपन से ऊपर उठकर जागृति अवस्था में रहने से डॉक्टर अपने काम को बेहतर कर सकते हैं। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और तनाव कम होता है। डॉ. राकेश त्यागी, इस्कान आगरा के नरेंद्र प्रभु, एनएमओ आगरा के अध्यक्ष डॉ. जीवी सिंह, डॉ. अंकुर गोयल का योगदान रहा। डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. पवन गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...