बलिया, नवम्बर 5 -- नवानगर। सिकंदरपुर कस्बा के बडढा मुहल्ला में मंगलवार की रात हजरत सैयद अहमद अलमारूफ मखदूम चंदन बंदी छोर का 644वां उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। सुबह नमाज-ए-फजर के बाद औलिया मस्जिद में कुरानख्वानी आयोजित हुई, जिसका फातिहा प्रोफेसर हजरत सैयद सिराजुद्दीन अजमली ने किया। इसके बाद रात में नमाज-ए-ईशा के बाद दरगाह हजरत सैयद शाह वली कादरी से मजार-ए-मुबारक तक चादरपोशी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान नातख्वानी और मनकबत का कार्यक्रम हुआ। जुलूस की शुरुआत सैयद जियाउद्दीन अजमली ने कुरान पाक की तिलावत से की। इस मौके पर मोतवल्ली डॉ. सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली, सैयद जाफर हसन अजमली, सैयद जियाउद्दीन अजमली, सैयद कमर हसन अजमली, सैयद तहांमी अजमली, सैयद हादी अजमली, इरशाद अहमद, सलीम अहमद रसीदी, सुलेमान, प्रो. सैयद सिराजुद्दीन अजमली आदि थे।
हि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.