सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सीतापुर, संवाददाता। 11वीं शरीफ के पाक मौके पर एक अजीमुश्शान जश्ने गौसुल वरा व जुलूस-ए-गौसिया का आयोजन किया गया। हजरत अल्लामा डॉ. मुफ्ती मो. एजाज हुसैन रिजवी की सदारत में एहतराम और अकीदत से जुलूस निकाला गया। जिसमें शहर व आसपास के इलाकों से काफी तादात में अकीदतमंदों ने शिरकत की। शनिवार देर शाम जुलूस-ए-गौसिया का आगाज मोहल्ला कोट कर्बला से मुफ्ती मोहम्मद एजाज हुसैन रिजवी की सदारत में किया गया। अपने तयशुदा रास्तों से गुजरते हुए जुलूस मोहल्ला कोट पहुंचा, जहां जाकर एक अजीमुश्शान जश्ने गौसुल वरा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम के समापन पर मुफ्ती साहब की दुआओं के बाद तमाम अंजुमनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहर की तमाम अंजुमनों ने शानदार नातिया कलाम पेश किए और जुलूस को चार चांद लगाए। पूरे शहर में जुलूस-ए-गौसि...