किशनगंज, मार्च 3 -- किशनगंज। माह-ए-रमजान के चांद नजर आते ही शनिवार देर शाम से जहां मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत एवं रोजे की तैयारी में जुट गए। वहीं रविवार को पहला रोजा रखा गया। रोजा शुरू होने से लोगों में एक नई ताजगी आ गई है, मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में अकीदतमंदों की चहल पहल बढ़ गई है। रमजान को लेकर कई मोहल्लों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। लोग रोजा, नमाज कुरआन की तिलावत में मशगूल हो गए हैं। रोजा आने से मुस्लिम समुदाय के मोहल्लों में उत्साह व उमंग देखा जा रहा है। मौलाना अंजार आलम ने कहा कि माह-ए-रमजान रहमत व बरकत का ऐसा महीना है, जिसमें हर तरफ इबादत का सिलसिला चलता है। रमजान-उल-मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए सबसे अफजल महीना माना गया है। इस्लाम धर्म मानने वाले इस माह के तीस दिनों तक रोजा रखकर खुदा की बारगाह में इबादत, सजदा करते है और अ...