मऊ, मार्च 3 -- मऊ। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान रविवार से आरंभ हो गया है। सुबह सेहरी के बाद से घरों-मस्जिदों में इबादत का दौर शुरू हो गया जो देर रात तरावीह की नमाज तक चलता रहा। रमजान को लेकर खरीदारी के लिए जिले के प्रमुख बाजारों में पूरे दिन चहल पहल बनी रही। शनिवार शाम जब जिले में चांद नजर आया तो मुकद्दस रमजान की आमद को लोगों ने अल्लाह की रहमतों की आमद माना। चांद दिखाई देने पर जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। रविवार को रमजान के पहले दिन शहर समेत ग्रामीण अंचलों के बाजार गुलजार दिखे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान-उल-मुबारक के स्वागत में लोगों ने मस्जिदों और अपने घरों की साफ-सफाई की। इसके बाद सेवई, लच्छा, खजूर सहित विभिन्न प्रकार के फलों की खरीदारी की। मोहम्मद हसन ने बताया रविवार की भोर से पहला रोजा शुरू हो गया ह...