गढ़वा, अप्रैल 1 -- रमना। प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह -ए -रमजान के समापन के बाद रविवार शाम ईद का चांद दिखते ही रोजेदारों के चेहरे पर रौनक और बाजारों में चहल-पहल देखी गई । सोमवार की सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित मस्जिद में मौलाना शहाबुद्दीन ने नमाज अदा कराई। इसी प्रकार मड़वनिया मस्जिद में मौलाना गुलाम रब्बानी ओर ईदगाह में हाफिज नईमुद्दीन, भागोडीह में मौलवी अब्दुल समद, सिद्धी में मौलवी इशहाक सिद्धिकी, गम्हरिया में मौलवी नसीरुद्दीन, बहियार में हाफिज औरंगजेब, बुलका में मौलाना नूरमोहम्मद और परसवान में मौलाना इब्राहिम ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूस...