जामताड़ा, सितम्बर 5 -- नारायणपुर। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अकीदत और पूरे ऐहतेराम के साथ मनाया गया। यह पर्व नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश की खुशी में आयोजित किया जाता है। कोरीडिह-वन, मोहडार, महतोडीह, हैठटोला, मुकुंदपुर, ईदगाह टोला, नारायणपुर बस स्टैंड और मध्य विद्यालय नारायणपुर परिसर सहित विभिन्न स्थानों से सामूहिक जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडा लेकर नबी की शान में नारे लगाते हुए आगे बढ़े और यौम-ए-पैदाइश की याद ताजा की। त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। मौके पर मौलाना अब्दुल रजाक मिस्वाही, मौलाना सरफराज, इदरीश अनवर, जान मोहम्मद, मंताज अंसारी, हाफिज जाबिर जमाल...