गोंडा, जून 29 -- गोण्डा, संवाददाता। माहे मोहर्रम की दूसरी तारीख पर बड़ा ताजिया का जुलूस शनिवार की रात अकीदत के साथ उठाया गया। शहर के चौक बाजार मनोरंजन चौराहे से उठे जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने शिरकत की। जुलूस के दौरान या अली, या हुसैन की सदाएं गूंजती रही। मनोरंजन चौराहे से उठा जुलूस अपने कदीमी रास्तों एकता तिराहा, वीर अब्दुल हमीद चौराहा, नौशहरा, मछली मंडी रोड, रगरगंज रोड, तोमखाना, जिगरगंज के रास्ते से होता हुआ देर रात जुलूस इमामबाड़ा पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जुलूस के दौरान एसपी विनीत जायसवाल स्वयं चौक क्षेत्र में निकले और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जुलूस के साथ कदीमी रास्तों में सीओ नगर, नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी फोर्स के साथ मौजूद ...