किशनगंज, मार्च 8 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता शुक्रवार को ठाकुरगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस्लाम धर्म का मुबारक व पवित्र महीना रमजान महीने की पहली जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। वहीं शुक्रवार को ठाकुरगंज शहर के सुन्नी मरकजी जामा मस्जिद में माह-ए-रमजान के पहले जुमा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। जुमा की नमाज़ खतीब वो इमाम मौलाना ज़ुहुरुल इस्लाम ने पढ़ाई। मस्जिद में मौजूद नमाजियों ने खुदा की बारगाह में एक साथ सिर झुकाकर सजदा किया। जुमा की नमाज़ से पूर्व खतीब वो इमाम मौलाना ज़ुहुरुल इस्लाम ने मौजूद नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि माहे रमजान मुसलमानों के लिए सबसे पाक महीना होता है। इन्होंने कहा इस महीने में एक नेकी करने पर उन्हें सत्तर गुणा नेकियों की रहमत मिलता है। इमाम मौलाना ज़ुहुरुल इस्लाम ने सामूहिक रूप से मुल्क की सला...