दरभंगा, जून 8 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत व उल्लास के साथ मनाया गया। इसको लेकर विभिन्न ईदगाहों में लोगों ने सुबह में नमाज अता की और एक-दूसरे से गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज अता करने के बाद ईदगाह के पास लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर बच्चे एवं युवक-युवतियां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाने में लग रहे। नमाज अता करने को लेकर सुपौल बाजार के शेखपुरा, मदरसा रहमानियां, अकबरपुर बेंक, बलिया, उछटी, साहो, रामनगर, आहिलवारा, पटनिया सहित सभी ईदगाहों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने निर्धारित समय पर पहुंचकर सामूहिक रूप से नमाज अता की। नमाज के बाद लोगों ने परस्पर भाईचारे और मेल-जोल का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...