नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली। अकासा एयर की एक यात्री ने उड़ान के बाद फंगल इंफेक्शन होने का दावा किया है। यात्री जाह्नवी त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को बेंगलुरु से अहमदाबाद की यात्रा के दौरान विमान की सीटें गंदी थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में पैरों की सूजन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यात्रा के तुरंत बाद उनके पैरों में गंभीर फंगल इंफेक्शन हो गया। यात्री के अनुसार, विमान के भीतर सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक और अस्वीकार्य थी। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस अनुभव की जानकारी है। उन्होंने बताया कि एयरलाइन यात्री के संपर्क में है और पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है, ताकि परिस्थितियों और तथ्यों को बेहतर तरीके से...