नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अकासा एयर के ट्रेडमार्क के कथित दुरुपयोग और नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में सख्त रुख अपनाते हुए एक एविएशन इंस्टीट्यूट समेत 17 अन्य कंपनियों के खिलाफ अंतरिम रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने यह आदेश अकासा एयर के ऑपरेटर एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रतिवादी अलास्का एविएशन एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों ने अकासा एयर के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर खुद को कंपनी का एजेंट या कर्मचारी बताकर नौकरी के फर्जी प्रस्ताव दिए। आरोप है कि प्रतिवादियों ने टेलीफोन कॉल और ई-मेल के जरिए नौकरी की पेशकश कर भर्ती प्रक्रिया के नाम पर शुल्क की मांग की। अदालत ने कहा कि वादी को इ...