सिद्धार्थ, जून 15 -- भनवापुर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के कान्भारी गांव निवासी सुहेल खान, मेहताब इदरीसी, बदरुद्दीन ने सीओ डुमरियागंज बृजेश वर्मा को दिए शिकायती पत्र देकर कई लोगों पर अकारण मारने पीटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हम तीनों लोग शिवनेरी की चाय की दुकान पर 10 जून को चाय पीने गए। वहां पर दो लोग बैठे थे उनके साथ लूडो खेलने लगे। खेल में दुकान पर पहले से बैठे दोनों लोग जब हारने लगे तो विवाद पर आमादा हो गए। इस दौरान आए एक व्यक्ति ने समझा बुझाकर मामला खत्म करवा दिया और सब लोग अपने-अपने घर चले गए। उसके बाद 11 जून को हम लोग उसी चाय की दुकान पर लगभग दिन में एक बजे चाय पी रहे थे कि अचानक वह दोनों कई लोगों के साथ आए और लात घूसों से मारने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद 13 जून को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी आ रह...