कौशाम्बी, फरवरी 23 -- चरवा थाना क्षेत्र के धमसेढ़ा की रहने वाली सीमा देवी पत्नी जय मिलन ने बताया कि 19 फरवरी की सुबह वह अपने घर पर घरेलू काम निपटा रही थी। तभी पड़ोसी यदुनंदन यादव व रामबहोरी आए और अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जु्टे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पिटाई से घायल महिला का मेडिकल करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...