शामली, नवम्बर 20 -- कैराना। झाड़खेड़ी गांव के निकट द न्यू हाइट्स अकादमी की जमीन पर पिछले कई महीनों से चल रही अवैध रुकावट को प्रशासन ने पूरी तरह खत्म कर दिया। विद्यालय के संरक्षक नौशाद अली व शहजाद सिद्दीकी ने बताया कि 30 मई व 15 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें और स्टाफ को मारपीट कर काम रोक दिया था। दोनों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनका मेडिकल भी कराया गया था।शिकायतों के बाद एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया। जहां अनधिकृत हस्तक्षेप पर रोक लगा दी। चेतावनी दी कि आगे किसी भी तरह की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...