वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से सोमवार को विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। प्रेमचंदनगर कॉलोनी पांडेयपुर स्थित कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल अकाउंटिंग की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता प्रीती नेगी ने कहा कि एआई महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करने में मदद करता है। साथ ही अध्ययन सामग्री की खोज में मदद कर सकता है। संदेहों को दूर किया जा सकता है। आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में एआई की भागीदारी और उपयोगिता रहेगी। दूसरे सत्र में विशाल बी. अशर ने कहा कि नियमों को आसान बनाने से समय की बचत होती है। डिजिटल लेखांकन में समय की बचत होती है। इस कार्यक्रम में 70 से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। इस दौरान शाखा अध्यक्...