आरा, अगस्त 28 -- -आरा शहर की मस्जिदों के ईमामकारी से कहा राहुल-तेजस्वी की जनसभा को बनाएं सफल आरा, एसं। शहर के एक होटल में गुरुवार को जिले के अकलियत समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता राजद के प्रदेश महासचिव आदिब रिजवी ने की और मंच संचालन अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने आरा शहर के सभी मस्जिदों के ईमामकारी से अपील की कि 30 अगस्त को होने वाले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जमसभा को सफल बनाएं। कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के जरिए अल्पसंख्यकों और दलितों के वोट का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने कहा कि अकलियत समाज के लोगों से वर्षों पुराना रिश्ता है। कब्रिस्तान हो य...