संभल, अगस्त 17 -- विकासखंड बनियाठेर के गांव अकरौली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ माई देवी मंदिर से हुआ। शोभायात्रा प्राचीन मां काली मंदिर, बुध बाजार, शिव मंदिर, जनता इंटर कॉलेज के पास होती हुई मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राम दरबार, खाटू श्याम, मां दुर्गा, शिव पार्वती की झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही। इस दौरान सुधीश कुमार मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, रंजीत कुमार मौर्य, मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...