अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अकराबाद, संवाददाता। मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जीटी रोड गांव गोपी चांदपुर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बंद कट से निकलने के प्रयास में एक किया सोनेट कार सीमेंट ब्लॉक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही कारें एक-एक कर भिड़ गईं और अंततः पीछे से आ रहा मोबिल ऑयल से भरा कंटेनर इन कारों को बचाने के प्रयास में पलट गया। गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, लगातार हादसों की वजह से एनएचएआई द्वारा जीटी रोड पर बने कट को सीमेंट ब्लॉक लगाकर बंद किया गया था। मंगलवार को अलीगढ़ की ओर जा रही किया सोनेट कार चालक ने इसी बंद कट से निकलने का प्रयास किया। जैसे ही कार सीमेंट ब्लॉक से टकराई, उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह बीच सड़क पर खड़ी रह गई। इसी दौरान पीछे से आ र...