अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अकराबाद फोटो-2 अकराबाद में नेशनल हाइवे पर रोहिणा सिंहपुर फ्लाईओवर पर पलटा पड़ा ट्रोला। अकराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहिणा सिंहपुर स्थित नेशनल हाइवे फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे जालंधर से आजमगढ़ के नागर जा रहा आलू से भरा ट्रोला एक रिक्शे को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार में आते हुए ट्रोला फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराया और वहीं पर पलट गया। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रोला पलटते ही आलू से भरी बोरियां फ्लाईओवर के नीचे जा गिरीं और नीचे की सड़क पर चारों ओर आलू बिखर गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना में ट्रोले में सवार ड्राइवर अवधेश निवासी प्रतापगढ़ और सहायक सूरज निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस व प...