अलीगढ़, जून 30 -- अकराबाद। काफी लंबे समय से अकराबाद को तहसील बनाए जाने की मांग चली आ रही है। इसी के चलते अकराबाद को जिले छठवीं तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने इस संबंध में जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव में तहसील गठन के मानक व नियमों पर भी रिपोर्ट तलब की गई है। बीते दिनों भाजपा अकराबाद के मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह समेत अन्य लोगों ने क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र पाल सिंह को पत्र लिखकर अकराबाद को छठवीं तहसील बनाने की मांग की थी। छर्रा विधायक ने इस मामले में विधानसभा सदन के समक्ष एक पत्र भेजा। कोल तहसील के कई गांव की दूरी 40 से 45 किमी दूरी तक है। ऐसे में इस क्षेत्र से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। अब इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। कोल और अतरौली तहसील के 152 गांव शामिल होंगे प्रस्तावि...