लखनऊ, दिसम्बर 14 -- कैंट स्थित दिलकुशा क्लब में क्रिसमस और न्यू ईयर स्पेशल दो दिवसीय फेस्टिवल के समापन पर मंचित अकबरी का लोटा के कलाकारों ने दर्शकों, श्रोताओं को खूब हंसाया। जायका और जुबान 2025 में बैतबाजी और ओपन माइक में शेर ओ शायरी का दौर चला। तल्हा सोसाइटी एंड किश्वरी कनेक्ट की ओर से क्रिसमस और न्यू ईयर स्पेशल दो दिवसीय फेस्टिवल के जायका और जुबान में पुरानी दौर की रिवायतें साकार हुईं। जहां एक ओर युवा एक से बढ़कर एक शायरी से सराबोर कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर अवध के लजीज पकवान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। यहां पर कई स्टॉल लगे थे, जिसमें लोगों ने विभिन्न तरह के उत्पाद खरीदे। क्लब में सोम गांगुली, अनमोल मिश्रा और तन्मय चैतन्य ने अन्नपूर्णानंद वर्मा के हास्य व्यंग्य कहानी अकबरी लोटा का मंचन किया। इस हास्य व्यंग्य कहानी में लाला झाऊलाल ...