मेरठ, जून 20 -- अकबरपुर सादात में दो दिन से बिजली गुल बहसूमा। क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में बीते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद है। जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। रात में बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से भीषण गर्मी में हाल बेहाल रहता है। संविदा कर्मी सुविधा शुल्क के चक्कर में विद्युत आपूर्ति चालु नहीं करते हैं। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण नीरज प्रधान, रविन्द्र भाटी, सतवीर भाटी का कहना है कि उनके गांव में बीते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। उनके गांव को राहवती बिजली घर से आपूर्ति दी गई है। राहवती व अकबरपुर के बीच की विद्युत लाइन जर्जर अवस्था में है। शिकायतों के बावजूद भी विद्युत विभाग लाइन बदलने को तैयार नहीं है। जिसमें आए दिन लाइन में फॉल्ट हो जाता है। फीडर पर तैनात संविद...