भागलपुर, जुलाई 27 -- अकबरनगर क्षेत्र में बिजली संकट अब चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद पूरे क्षेत्र में करीब 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। श्रीरामपुर, कोठी, इंग्लिश चिचरौंन, फुलवरिया सहित कई गांवों में स्थिति और भी खराब है, जहां ट्रांसफॉर्मर की समस्या और जर्जर लाइनें लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल पा रहा है। कर्मचारी फोन नहीं उठाते, और अगर आते भी हैं तो सिर्फ अस्थायी मरम्मत कर चले जाते हैं। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। लोगों ने एसडीओ और डीएम से हस्तक्षेप कर स्थायी समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...