भागलपुर, जनवरी 28 -- थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रविवार को अकबरनगर रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, पुस्तकालय, नपं कार्यालय, डाकघर बैंक आदि जगहों पर शान से झंडा फहराया गया। नपं कार्यालय में चेयरमैन किरण देवी, अकबरनगर थाना में थानाध्यक्ष रोहीत रीतेश, महादलित टोला में सीओ रवि कुमार, किसनपुर में मुखिया पूनम राधा देवी, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य बाल किशोर सिंह ने तिरंगा को फहराया। नगर से लेकर कस्बों तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकालीं। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ प्रभातफेरी भी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...