भागलपुर, दिसम्बर 31 -- अकबरनगर थाना से सटे क्षेत्र में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक गुमटी दुकान को निशाना बनाया। थाना के बिल्कुल बगल में स्थित दुकान के दो ताले तोड़ने का प्रयास किया गया। चोरों ने एक ताले में लोहे का रॉड घुसाकर उसे तोड़ दिया, जबकि दूसरा ताला मजबूत होने के कारण नहीं टूट सका। ताला नहीं टूटने से चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे और मौके से फरार हो गए। दुकान संचालक कालीचरण साह ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...