जहानाबाद, सितम्बर 28 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव में रविवार की दोपहर भाड़े पर लायी गई टाटा मैजिक गाड़ी में आग लगा दी गई। इसके बाद गाड़ी पूरी तरह धू धू कर जल गई। गाड़ी से आग़ की लपट देख ग्रामीण इसकी सूचना शकूराबाद थाने की पुलिस व अग्निशामक यंत्र को दिये। सूचना मिलते ही डायल 112 एवं अग्निशमन कर्मी आनभ कुमार गाड़ी लेकर घटनास्थल पहुंचे, तब तक गाड़ी जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अईरा गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा की मां का गया में श्राद्ध था। उसी को लेकर उक्त मैजिक गाड़ी को भाड़े पर गांव में भेजा था ताकि गांव से लोग उस गाड़ी से गया पहुंच सके। बताया गया है कि उनके विरोधी भाई ने चालक से नाम पता पूछा और उसके गर्दन पर चाकू रखकर उसका मोबाइल छीन लिया तथा उसे भागने को कहा। उन्होंने उक्त गाड़ी का शीशा फोड़कर उसमें आग लगा दी।...