लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ। अंसल प्रापर्टीज के अधिकारियों के खिलाफ 21.70 लाख रुपए ठगी का एक और मुकदमा रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ में दर्ज मुकदमों की संख्या अब 242 हो गई है। रायबरेली के बछरावां निवासी विजय सिंह के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल प्रापर्टीज में उन्होंने दो प्लॉट बुक कराए थे। उन्होंने 21.70 लाख रुपये बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। कंपनी ने उन्हें रसीदें भी दी थीं। विजय के मुताबिक प्लॉट की पूरी कीमत अदा करने के बाद कंपनी ने उन्हें प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। संपर्क करने पर कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी टालमटोल करते रहे। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...