लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर अंसल कंपनी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि 1.17 करोड़ रुपये लेने के बाद न प्लाट की रजिस्ट्री की गई और न ही रुपये वापस किए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अब तब विभिन्न थानों में अंसल ग्रुप के खिलाफ 287 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आशियाना के शारदा नगर निवासी पूनम श्रीवास्तव के मुताबिक वर्ष 2013 में उनके पिता चंद्रशेखर को प्लॉट लेने थे। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल कंपनी के दफ्तर में संपर्क किया था। इसके बाद उन्होंने चार प्लॉट बुक कराए थे, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये थी। चंद्रशेखर ने दो बार में रकम भी जमा कर दी थी। लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की गई। रुपये मांगे तो वापस नहीं किए गए। इसपर पूनम ने सुशांत गोल्फ सिट...