लखनऊ, जुलाई 26 -- अंसल कंपनी के निदेशक और कर्मचारियों के खिलाफ 29.11 लाख रुपए ठगी के दो और मुकदमें सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुए हैं। साथ ही शहर भर के थानों में दर्ज मुकदमों की संख्या 245 हो गई है। गोमतीनगर के विकल्प खंड-3 निवासी मृदुल कृष्णा के मुताबिक अक्तूबर 2010 में अंसल गोल्फ सिटी में एक प्लॉट खरीदा था। कंपनी ने पहले वह प्लॉट मनोज सिंह को दिया था, लेकिन बाद में उनके नाम ट्रांसफर कर दिया था। जिसमें बदले में 10.85 लाख रुपये जमा किए थे। कुछ समय बाद अंसल निदेशक प्रणव अंसल व कर्मचारियों ने जल्द रजिस्ट्री कर कब्जा देने का आश्वासन दिया था, पर अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की गई। वहीं, वृंदावन योजना निवासी संजय कुमार मिश्र के मुताबिक वर्ष 2014 में अंसल निदेशकों से संपर्क कर विला बुक कराया था। जिसके बदले 18.25 लाख रुपये जमा कि...