मेरठ, अक्टूबर 14 -- अंसल कोर्टयार्ड स्थित माता रानी पार्क में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चौधरी यशवीर सिंह रहे। कोर्टयार्ड निवासी महिलाओं ने कॉलोनी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल जैसी आदर्श कॉलोनी बनाने का संकल्प लिया। आरडब्लूयए अध्यक्ष अजीत कुमार के साथ सभी ने माता रानी मंदिर पार्क की साफ-सफ़ाई की। इसके बाद हवन हुआ, जिसमें सभी ने आहुति दी। चौधरी यशवीर सिंह ने सामूहिक कार्य के लिए मातृ शक्ति की सराहना की। अक्षय, अनुज, संजीत, सुधीर, पवन, अर्जुन, लोकेंद्र, विक्रांत, वीके राय, संदीप, कुलदीप, शमशेर, संजय, योगराज, अमित, अर्चना, रीना, बीना, कामेश, मिथलेश, अनीता, कृष्णा, हिमानी, काजल, अनु, मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...