लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अंसल के निदेशकों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक और ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा जौनपुर जलालपुर बाजार के रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने दर्ज कराया है। उन्होंने फ्लैट दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक ओम प्रकाश जौनपुर जलालपुर बाजार के महिमापुर गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने फ्लैट खरीदना था। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल ग्रुप के आफिस में संपर्क किया। उन्हें एलआईजी फ्लैट के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने 2.51 लाख रुपये देकर फ्लैट बुक करा लिया। कई साल बीतने के बाद भी अंसल के निदेशकों ने फ्लैट नहीं बना कर दिया। संपर्क करने पर टाल मटोल किया। रुपयों की मांग की तो धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मु...