लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ 38.48 लाख की ठगी के दो और मुकदमें दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अब शहर भर के थानों में दर्ज मुकदमों की संख्या 283 हो गई हैं। वाराणसी के अर्दली बाजार निवासी ओम प्रकाश के मुताबिक 2007 में उन्होंने अंसल कंपनी में एक प्लॉट बुक कराया था। प्लॉट की कीमत 27.56 लाख रुपये थी। उन्होंने पूरा भुगतान कर दिया। पर, 23 जुलाई 2011 को कंपनी ने उन्हें दूसरा प्लॉट आवंटित कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि 18 साल बीतने पर भी कंपनी ने न तो सोसाइटी डेवलप की और न प्लॉट की रजिस्ट्री की। इसी तरह गोमतीनगर के विरामखंड निवासी जेएस विष्ट ने 2011 में कंपनी से 10.92 लाख का प्लॉट खरीदा था, मगर अभी तक उन्हें भी रजिस्ट्री नहीं दी गई। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर जा...