लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी पर 8.70 लाख रुपये की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा आशियाना की सेक्टर एन निवासी संध्या पांडेय ने दर्ज कराया है। अंसल कंपनी के खिलाफ अब तक 247 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। संध्या के मुताबिक दिसंबर 2011 में वह प्लॉट खरीदना चाहती थीं। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित साइट पर एक प्लॉट का सौदा किया था। प्लॉट की कीमत 8.70 लाख रुपये बताई गई थी, जिसका कई टुकड़ों में भुगतान कर दिया था। भुगतान के बाद भी कंपनी ने प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया। बताया कि कई बार उन्होंने कंपनी कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन हर बाद आश्वासन ही दिया गया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...