गंगापार, अगस्त 2 -- सेंट जोसेफ स्कूल, शंकरगढ़ में शनिवार को अलंकरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कुंजलता ने कहा, यदि जीवन में ऊंचाइयों को छूना है तो शिक्षा को सबसे पहला स्थान देना होगा। विद्यालय ही वह नींव है जिस पर भविष्य की इमारत खड़ी होती है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों को विभिन्न दायित्वों का वितरण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। हेडबॉय अंशुमान सिंह, हेडगर्ल अदिति सिंह, रेड हाउस कैप्टन अनन्या सिंह एवं आयुष रजक, ब्लू हाउस कैप्टन अंजलि द्विवेदी एवं शिवांश सिंह...