गोंडा, मई 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के पट्टी बलराज मजरे के किशोर अंशुमान सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। बीते 14 मई की रात मरहमपुर के पास अंशुमान सिंह की गोली मारकर उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी थी। इसमें पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर पहले ही बाल सुधार गृह भेज चुकी है। वहीं, हत्या में नामजद रजवंत सिंह को नवाबगंज पुलिस ने मनकापुर रोड पर किशुनदासपुर मोड़ के निकट से बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी रजवंत न्यायलय में हाजिर होने की फिराक में था। मुखबिर खास की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव में...