लखनऊ, अप्रैल 13 -- लखनऊ। छात्र-छात्राओं में अनुशासन तथा नेतृत्व आदि गुणों को विकसित करने और आल राउंडर बनाने के उद्देश्य से राजाजीपुरम स्थित सेंट जोजफ कालेज में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। नये सत्र 2025-26 में छात्र परिषद के नवचयतित सदस्यों को पद तथा कर्तव्यों के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी। सेंट जोसेफ स्कूल समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, निदेशक नम्रता अग्रवाल व प्रधानाचार्या लीना शर्मा ने छात्र परिषद के सदस्यों को बैजेस दिये। अंशिका दीक्षित को हेड गर्ल और अंशुल को हेड ब्याय बनाया गया। वही अनामिका यादव व रूद्रांश श्रीवास्तव को कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गयी। विद्यालय में स्पोर्टस कैप्टन के रूप में जीविका और मो.मोहसिन अली को नियुक्त किया गया। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने नये सत्र...